डिंडौरी # मेरी माटी, मेरा देश के तहत हुआ मैराथन दौड़ का आयोजन

 डिंडौरी # मेरी माटी, मेरा देश के तहत हुआ मैराथन दौड़ का आयोजन
SET News:
डिंडौरी, गणेश मरावी। मेरी माटी मेरा देश’ अंतर्गत आज रविवार को प्रातः मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ में कलेक्टर विकास मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, आम नागरिक और विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा एवं जिला नोडल स्वीप श्रीमती नंदा भलावे कुशरे के निर्देशन में मैराथन दौड़ के दौरान मौजूद अधिकारियों-कर्मचारियों, आम नागरिकों व विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।

Related post