डिंडौरी # मप्र तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष का डिण्डौरी साहू समाज ने किया जोरदार स्वागत

डिंडौरी, गणेश मरावी। राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष व मप्र तेलघानी बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष रविकरण साहू का डिण्डौरी जिले के साहू समाज के पदाधिकारियों ने जबलपुर जाकर उनका भव्य स्वागत किया। मप्र शासन के द्वारा हाल ही में मप्र तेलघानी बोर्ड का गठन करते हुए उसका प्रथम अध्यक्ष रविकरण साहू को नियुक्त किया है। रविकरण साहू की नियुक्ति पर साहू समाज ने मध्यप्रदेश शासन का आभार जताया है।
मध्यप्रदेश तेलघानी बोर्ड के प्रथम अध्यक्ष रविकरण साहू का स्वागत डिण्डौरी जिले से साहू समाज के संभागीय संगठन मंत्री टेकेश्वर साहू, सीनियर एड. दयाराम साहू, राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी पत्रकार भीमशंकर साहू, भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू, जिला मंत्री एड. निर्मल कुमार साहू, सामाजिक कार्यकर्ता शिवकुमार साहू लाला भैया के द्वारा किया गया।