डिंडौरी # हर्षोल्लास के साथ मनाई गई वीरांगना रानी अवंती बाई की जयंती, भारत की प्रगति के लिए भागीदार बनने का लिया संकल्प

 डिंडौरी # हर्षोल्लास के साथ मनाई गई वीरांगना रानी अवंती बाई की जयंती, भारत की प्रगति के लिए भागीदार बनने का लिया संकल्प
SET News:

डिंडौरी, गणेश मरावी। स्थानीय राजूषा हायर सेकेंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में बड़े हर्षोल्लास के साथ वीरांगना रानी अवंती बाई जयंती मनाई गई। जिसमें छात्र छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
पूर्वी तिवारी ने रानी अवंती बाई की वेशभूषा में अपनी प्रस्तुति दी, अन्य छात्र छात्राओं ने भाषण, नृत्य एवं गीत के माध्यम से अपनी प्रस्तुतियां दी सर्वप्रथम माँ सरस्वती एवं रानी अंवती बाई के चित्र के समक्ष सभी स्टॉफ के द्वारा पूजन किया गया। स्कूल के वरिष्ठ शिक्षकों के द्वारा बताया कि रानी अवंती बाई एक ऐसी वीरांगना थी जिन्होंने मुगल शासकों के सामने हार नहीं मानी और साहसी होने का परिचय दिया रानी अवंती बाई ने अपना शासन संभाला और युद्ध पराक्रम से लेकर राज सिंहासन चलाने तक का कार्य बड़े ही वीरता के साथ किया। इनका जन्म मध्य प्रदेश के रामगढ़ में हुआ था।
अंग्रेज शासकों से हार ना मानते हुए उनकी हड़प नीति का विरोध करते हुए रानी ने राज्य शक्ति एवं राज्य नेतृत्व के साथ विशाल सम्मेलन आयोजित कर अपने साहस का परिचय दिया। छात्र-छात्राओं को वीरांगना रानी अवन्तीबाई की जयंती एवं अन्य महापुरूषों की जयंती का महत्व बताते हुए देश के लिए अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया एवं सभी को रानी अवंती बाई जयंती की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सामूहिक रूप से भारत की प्रगति के लिए भागीदार बनने का संकल्प लिया गया। अंश यादव, तेजस्व सोनी, तेजस्व बेलिए, कृति, लक्षिका, चांदनी, कान्हा बेलिया, अर्पिता यादव, अन्वी नामदेव, तोषनलता, वाणी ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं एवं स्कूल स्टॅाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका विधि तिवारी द्वारा किया गया।

Related post