डिंडोरी # उर्स के मौके पर भंडारा प्रसाद किया गया वितरण

डिण्डौरी, गणेश मरावी। करंजिया मुख्यालय के फारेस्ट कालोनी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विधिविधान से मुस्लिम संत हजरत ताजुद्दीन औलिया के उर्स के मौके पर बाबा के अनुयायियों द्वारा शेरु बाबा के निवास स्थान पर दोपहर से देर शाम तक विशाल भंडारा प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आसपास व दूरदराज से चलकर आएं लोगों ने जगत कल्याण के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।