डिंडोरी # शहपुरा को जिला बनाने की मांग पर मुहिम हुई तेज, शहपुरा क्षेत्र के जन-जन की मांग को तत्काल पूरी करें मुख्यमंत्री

 डिंडोरी # शहपुरा को जिला बनाने की मांग पर मुहिम हुई तेज, शहपुरा क्षेत्र के जन-जन की मांग को तत्काल पूरी करें मुख्यमंत्री
SET News:

शहपुरा क्षेत्र के जन-जन की मांग को तत्काल पूरी करें मुख्यमंत्री 

डिंडौरी, गणेश मरावी। शहपुरा जिला बनाओ संघर्ष समिति की महत्वपूर्ण बैठक किया गया। इस बैठक में समिति के प्रभुत्व उपस्थित जनों की मौजूदगी में जिला बनाने की प्रक्रिया के लिए आगामी रणनीति बनाई गई। मुहिम को गति देने के लिए समिति में नए साथियों को भी कुछ दायित्व दिया गया। समिति ने एकमतेन फिर से शहपुरा को जिला बनाओ की मांग को दोहराया और प्रथम चरण में सोमवार को शहपुरा नगर और आसपड़ोस के ग्राम में एनाउंसमेंट करने,प्रत्येक ग्राम में हस्ताक्षर अभियान चलाने,मंगलवार को ज्ञापन सौंपने संबंधी चर्चा की और निर्णय लिया गया।
आपको बता दें कि शहपुरा को जिला बनाने की मुहिम 1977 से चली आ रही है। लेकिन आज तक सरकारों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। बैठक के दौरान समिति के संयोजक एड. सत्यम पाठक, अध्यक्ष भीमशंकर साहू, सचिव सोहन लाल साहू, सहसचिव परसराम माथुने, उपाध्यक्ष कैलाश सोनी, कपिल गुप्ता, प्रदीप विश्वकर्मा, विनय गुप्ता, सुभाष सोनी, सलाहकार एड. निर्मल कुमार साहू, कोषाध्यक्ष आशीष कछवाहा, संगठन मंत्री ऋषिराम साहू, प्रदीप गुप्ता, प्रचार-प्रसार प्रमुख हरिओम अवधिया, मीडिया प्रभारी अनिल साहू, काशी अग्रवाल, रघुनन्दन चक्रवर्ती, सोहेल खान, आशीष गौतम, कार्यकारिणी सदस्य शिवम सोनी, मुकेश नामदेव सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे।

satyajeet yadav

Related post