डिंडोरी # पत्रकार पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस व विधायक की ख़बरों का बहिष्कार करने का लिया गया निर्णय

 डिंडोरी # पत्रकार पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस व विधायक की ख़बरों का बहिष्कार करने का लिया गया निर्णय
SET News:

शहपुरा पत्रकार संघ की आवश्यक बैठक हुई आयोजित

डिंडौरी, गणेश मरावी। शहपुरा पत्रकार संघ द्वारा रविवार को एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रेवा झारिया के द्वारा हमारे पत्रकार साथी भीमशंकर साहू दैनिक जयलोक अख़बार संवाददाता के विरूध्द एक ख़बर को लेकर सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिपप्णी के विरोध में शहपुरा कांग्रेस सहित किसान कांग्रेस व शहपुरा विधायक की कोई भी सकारात्मक ख़बरों का प्रकाशन या प्रसारण तब तक नहीं करेंगे जब तक दोषी कांग्रेस नेता के ऊपर कोई कार्यवाही पार्टी नहीं करती और माफी नहीं मांगा जाता, तब तक कोई भी सकारात्मक ख़बर नहीं लगाएंगे। इस निर्णय से शहपुरा क्षेत्र के सभी पत्रकार सहमत हैं।

बैठक के दौरान शहपुरा पत्रकार संघ से काशी अग्रवाल, आशीष गौतम, रघुनन्दन चक्रवर्ती, सत्यनारायण उर्फ सत्तू साहू, सोहेल आशु खान, पंकज साहू शेरू, प्रदीप पप्पू झारिया, अखिलेश झारिया, संदीप गौलिया, रामकिशोर सोनी, अमित साहू, अनिल साहू,सत्यम पाठक मौजूद रहे।

satyajeet yadav

Related post