डिंडौरी# में समय – सीमा की बैठक संपन्न, बारिश से हुए क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरूस्त, जिले के सभी लंबित निर्माण कार्याें को समय पर पूरा करने के निर्देश, 26 , 27 एवं 28 सितम्बर को निर्वाचन संबंधी होगी प्रशिक्षण

डिंडौरी,गणेश मरावी। कलेक्टर विकास मिश्रा ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन कर पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें। 26, 27 एवं 28 सितम्बर को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी संबंधित अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहेंगे। निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी सौंपे गये दायित्वों का बखूबी निर्वहन एवं निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन करेंगे। जिले के सभी मतदान केन्द्रों में विद्युत, पेयजल, शौचायल, रैम्प आवश्यक व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर विकास मिश्रा ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की शिकायतों का से निराकरण करने के निर्देश
कलेक्टर मिश्रा ने समय-सीमा की बैठक में सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर मिश्रा ने सेवानिवृत्त हुए अधिकारी-कर्मचारियों के पेंशन संबंधित प्रकरण समय-सीमा में कोषालय में प्रस्तुत करें। साथ ही अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का भी प्राथमिकता से निराकरण करने को कहा है। उन्होंने बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने विद्युत आपूर्ति संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण करने हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किए हैं। उन्होंने जिले के सभी लंबित निर्माण कार्याें को समय पर पूरा करने को कहा है। कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि कि मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना और विश्वकर्मा योजना की जानकारी ली और प्राप्त लक्ष्यानुसार आवश्यक निर्देश दिए हैं। कलेक्टर मिश्रा ने समय-सीमा की बैठक में ने टीएल प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि टीएल में लंबित प्रकरणों का समय पर जबाव प्रस्तुत करें। इसी प्रकार से उक्त बैठक में खरीफ फसलों की स्थिति, जल जीवन मिशन और खाद्यान्न वितरण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। साथ ही विभागवार योजनाओं एवं कार्य प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।