जबलपुर # लंबित पत्रों का समय सीमा में निराकरण करें: कलेक्टर

जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सोमवार को लंबित पत्रों की समीक्षा के दौरान मुख्य रूप से कहा कि लंबित पत्रों का समय सीमा में प्राथमिकता से निराकरण करें। इसमें लापरवाही बिल्कुल न करें। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों को भी गंभीरता से लेने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने मंगलवार 30 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के आगमन की व्यवस्थाओं पर विशेष रूप से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कार्यक्रम की सफलता के लिये अपने-अपने दायित्वों का निर्वाहन सक्रियता से करें। बैठक के दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह व अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, नाथूराम गौंड सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।