जबलपुर # लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने किया तैयारियों का निरीक्षण

 जबलपुर # लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने किया तैयारियों का निरीक्षण
SET News:

जबलपुर। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने आज शाम वेटरनरी कॉलेज ग्राउण्ड पहुंचकर यहां मंगलवार 30 जनवरी को आयोजित किये जा रहे राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण के कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार 30 जनवरी को वेटरनरी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में जबलपुर क्षेत्र में 2 हजार 367 करोड रूपये की 226 किलोमीटर लम्बी 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान मंचीय व्यवस्था से लेकर बैठक व्यवस्था तक का जायजा लिया। उन्होंने इस मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। निरीक्षण के दौरान मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. जीतेन्द्र जामदार एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) सुभाष तिवारी ‘रानू’, कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, जिला पंचायत की सीईओ जयति सिंह, नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव तथा सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

satyajeet yadav

Related post