जबलपुर # जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में ज्योति राय व मनोज तिवारी उपाध्यक्ष और ज्ञानप्रकाश सचिव पद पर सर्वाधिक मतों से निर्वाचित

जबलपुर (सत्यजीत यादव)। जबलपुर जिला बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के लिए दूसरे दिन जारी मतगणना में सबसे पहले उपाध्यक्ष पदों के मतों की गिनती हुई। जिसमें महिला उपाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता ज्योति राय और पुरुष उपाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता मनोज कुमार तिवारी सर्वाधिक मतों के साथ निर्वाचित हुए हैं। सचिव पद पर अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी ने जीत हासिल की है।
महिला उपाध्यक्ष ज्योति राय को 926, सुनीता शूद को 719, वर्षा तिवारी को 304 मत मिले।
पुरुष उपाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी को 887, प्रशांत कोहाड़े को 563, मुकेश कुमार अग्रवाल को 262, राकेश कुमार तिवारी को 162,
पं. बसंत शर्मा को 79 मत प्राप्त हुये।
चौबिसवें राउन्ड में सचिव पद के लिए वोटों की गिनती में 16 मतों को निरस्त करने के बाद ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को 713, शैलेंद्र सिंह ठाकुर को 536, सचिन गुप्ता को 458, यतेंद्र कुमार अवस्थी को 318, विकास पटेल को 200, प्रशांत तिवारी को 86, राजकुमार यादव को 52 मत प्राप्त हुये।
मतगणना के दूसरे दिन बुधवार को महिला उपाध्यक्ष के लिए ज्योति राय और पुरुष वर्ग के लिए मनोज कुमार तिवारी पहले ही राउंड से अपने प्रतिद्वंदियों से बढ़त बनाये हुए थे। इनकी जीत के समर्थकों में काफी खुशी देखने को मिली।