जबलपुर # आपसी रंजिश के चलते युवक की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी फरार

 जबलपुर # आपसी रंजिश के चलते युवक की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी फरार
SET News:

जबलपुर,मप्र (सुनील सेन)। जबलपुर के घमापुर थाना अंतर्गत लाल माटी इलाके में आपसी रंजिश के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना देर शाम की है, जब जय वंशकार और उसी बस्ती में रहने वाले एक परिवार के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में कहा सुनी के बाद गाली—गलौज होने लगी और देखते ही देखते आकाश कुशवाहा नामक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर जय वंशकार पर चाकू से हमला कर दिया।
चाकू के वार से जय घायल हो गया, जिसके बाद आरोपी मौके से भाग निकले। घायल जय के परिजन उसे गंभीर हालत में तड़पते हुए विक्टोरिया अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वारदात की जानकारी मिलते ही घमापुर थाना पुलिस विक्टोरिया अस्पताल पहुंची जहां विवाद की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए प्रकरण पंजीबद्ध किया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विवाद की वजह अभी स्पष्ट नहीं है हालांकि शिकायत दर्ज करने के साथ ही जय वंशकार पर हमला करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

satyajeet yadav

Related post