जबलपुर # ग्वारीघाट के लिए नए मार्ग एवं मालगोदाम चौक के विकास पर चर्चा, रेलवे के साथ जिला प्रशासन की बैठक

 जबलपुर # ग्वारीघाट के लिए नए मार्ग एवं मालगोदाम चौक के विकास पर चर्चा, रेलवे के साथ जिला प्रशासन की बैठक
SET News:

जबलपुर। शहर के विकास एवं लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न कार्यों को अमली जामा पहनाने के उद्देश्य से प्रशासन एवं जबलपुर रेल मंडल के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आज मंडल रेल कार्यालय में आयोजित हुई। इस बैठक में छोटी लाईन फाटक से ग्वारीघाट के बीच बंद रेलवे ट्रैक पर सड़क बनाने एवं मालगोदाम चौक पर सुगम यातायात के लिए अवरोध हटाने पर सहमती हुई।

इस बैठक में कलेक्टर दीपक सक्सेना, मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील, नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव, अपर कलेक्टर मिशा सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रबंधक विश्व रंजन, रेलवे अधिकारी जेपी सिंह, मनीष पटेल, अरुण त्रिपाठी ने मीटिंग में जबलपुर के विकास के लिए विभिन्न सुझावों पर चर्चा की।

बैठक में मालगोदाम चौक पर नगर निगम की 330 वर्ग मीटर जमीन को प्लेटफार्म क्रमांक छह के मार्ग के लिए अवरोध मानते हुए इस जमीन को रेलवे अधिकारियो ने प्रशासन से रेलवे को देने तथा पुराने

छोटी लाईन फाटक चौक से ग्वारीघाट तक की बंद रेल लाईन की 70 एकड़ जमीन निगम को देकर बदले में दूसरी जमीन लेने के विषय पर चर्चा की । बैठक में दोनों विभागों ने आपसी सामंजस्य के साथ मिलकर कार्य करने पर सहमति व्यक्त की। ग्वारीघाट के लिए नए मार्ग को वर्तमान की आवश्यकता बताते हुए कलेक्टर श्री सक्सेना ने इस विषय पर जल्द पहल करने की आवश्यकता व्यक्त की।

satyajeet yadav

Related post