राष्ट्रीय # जमीन घोटाला मामले में पीएमएलए कोर्ट ने आर्किटेक्ट विनोद सिंह समेत कई के खिलाफ जारी किया समन

 राष्ट्रीय # जमीन घोटाला मामले में पीएमएलए कोर्ट ने आर्किटेक्ट विनोद सिंह समेत कई के खिलाफ जारी किया समन
SET News:

साईडलुक डेस्क। झारखंड में हुए जमीन घोटाला मामले में ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट पर गुरुवार को पीएमएलए कोर्ट ने संज्ञान लिया। अदालत ने आर्किटेक्ट विनोद सिंह, राजकुमार पाहन और हिलेरियस कच्छप के खिलाफ समन जारी किया है। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दाखिल आरोप पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा सीआई भानु प्रताप, आर्किटेक्ट विनोद सिंह, राजकुमार पाहन और हिलेरियस कच्छप के नाम शामिल हैं।

jabalpur reporter

Related post