जबलपुर # मतदाताओं ने बनाया वीडियो किया वायरल, कलेक्टर ने किया दो अधिकारियों को निलंबित

SET NEWS/ जबलपुर! मतदान केंद्र में मोबाईल प्रतिबंधित होने के बावजूद दो मतदाताओं ने न सिर्फ मतदान करते हुए वीडियो बनाया बल्कि उसको सोशल मीडिया में वायरल कर दिया! वायरल वीडियो पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मतदान केंद्र के दोनों पीठासीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया हैं! उक्त कार्यवाही सहायक रिटर्निग अधिकारी विधानसभा क्रमांक 98 (उत्तर मध्य) और 100 (पश्चिम) के प्रतिवेदन पर अंजाम दिया गया! सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर मध्य विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक-61 में जमा खान और पश्चिम विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक- 83 में उवेश अंसारी पहुचें थे जिन्होंने मतदान की गोपनीयता को भंग करते हुए वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया! कलेक्टर सक्सेना ने तत्काल राज्य वन अनुसंधान संस्थान में वरिष्ठ अनुसंधान सहायक के पद पर पदस्थ पीठासीन अधिकारी मयंक मकरंद वर्मा और रानी दुर्गावती विश्विद्यालय के कॉन्फिडेंशियल सेक्शन के अधीक्षक शकील अंसारी को निलंबित कर दिया! निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय जबलपुर रहेगा!
भाजपा नेता हैं जमा खान-
सूत्रों के मुताबिक बताया जाता हैं कि उत्तर मध्य विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्र क्रमांक 61 में मोबाइल फोन लेकर वीडियो बनाने वाला जमा खान सत्तारूढ़ भाजपा से जुड़ा हैं! वह पार्टी में विभिन्न पदो पर भी रह चुका हैं! हालांकि कलेक्टर सक्सेना ने दोनों मतदाता जमा और अंसारी के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 128 एवं उपबंध-1 में दिए गए प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही शुरू कर दी हैं!