जबलपुर # चलती हुई कार बनी आग का गोला, कार में जैन परिवार ने बचाई अपनी जान

जबलपुर-दमोह रोड पर मंगलवार की दोपहर अचानक ही एक कार में भीषण आग लग गई, कार में आग लगते ही कार में सवार परिवार तुरंत ही बाहर निकाला और कार से दूर जाकर अपनी जान बचाई। कुछ देर में कार धू-धूकर पूरी तरह से जल गई। घटना पाटन थाना के गुरु पिपरिया गांव के पास की है, जहां जबलपुर में रहने वाले नीरज जैन अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ विवाह समारोह में शामिल होकर सागर से जब वापस लौट रहे थे, उसी दौरान जैसे ही उनकी गाड़ी पाटन के पास पहुंची तो अचानक ही कार में धुंआ उठा और फिर आग लग गई। नीरज ने तुरंत ही सड़क किनारे गाड़ी रोकी, पत्नी और दोनों बच्चों को बाहर निकाला। कुछ ही देर में कार भीषण आग की चपेट में आ गई।
जिस जगह कार में आग लगी थी उसके पास ही एक पेट्रोल पंप था। नीरज दौड़कर पंप पहुंचा और अग्निशमन यंत्र उससे मांगने लगा। पेट्रोल पंप में मौजूद कर्मचारियों ने नीरज को आग बुझाने वाला यंत्र नहीं दिया। कुछ ही देर में सड़क किनारे खड़ी आग पूरी तरह से जल गई। नीरज ने बताया कि वह जबलपुर राइट टाउन में रहता है। परिवार के साथ शादी में सागर गए थे। वापस लौटते समय जैसे ही कार गुरु पिपरिया गांव के पास पहुंची तभी उससे धुंआ निकलने लगा। कार को सड़क किनारे खड़ा कर देखा तो उसमें आग पकड़ चुकी थी। नीरज ने सभी को कार से बाहर निकाला।
नीरज ने बताया कि कार में आग लगी तो उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करे। इधर-उधर नजर दौड़ाने पर पेट्रोल पंप में आग बुझाने वाला रखा हुआ दिखा। नीरज दौड़कर पंप गया और कार में लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्र मांगा पर कर्मचारियों ने उसे नहीं दिया। कुछ ही देर में आग पूरी तरह से जल गई। स्थानीय लोगों का कहना था कि अगर चंद कदम और आगे कार में आग लगती तो निश्चित रूप से बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि पेट्रोल पंप था।
घटना के कुछ ही देर बाद मौके पर पाटन थाना पुलिस भी पहुंच गई। थोड़ी देर बाद नीरज अपने परिवार के साथ बस से जबलपुर के लिए रवाना हो गए।