जबलपुर # सेन्ट्रल जेल मे कैदी गर्मी से परेशान,आयोग ने लिया संज्ञान

 जबलपुर # सेन्ट्रल जेल मे कैदी गर्मी से परेशान,आयोग ने लिया संज्ञान
SET News:

जबलपुर के नेताजी सुभाष बोस सेन्ट्रल जेल में बंद बन्दियों और कैदियों के भीषण गर्मी में परेशान होने का मामला सामने आया है। कैदियों को जिन बैरकों में रखा गया है, वहां पंखे तो लगे हुये है, लेकिन एक पंखा बैरक में कैदियों की तादाद के आगे ना काफी है। गर्मी के कारण बंदियों के बेहोश होने और बीमार पडने का भी मामला सामने आया है। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी सुश्री फरजाना मिर्जा ने बताया कि, मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की मुख्य पीठ भोपाल में सुनवाई करते हुए, अध्यक्ष मनोहर ममतानी तथा सदस्य राजीव कुमार टण्डन ने मानव अधिकारों के हनन का मामला मानकर, महानिदेशक (जेल) भोपाल से मामले की जांच कराकर, जबलपुर सहित प्रदेश की अन्य जेलों में ग्रीष्मकाल के दौरान बैरकों मे क्षमता से अधिक बंदियों के दाखिल होने से हो रही कठिनाई के निवारण हेतु की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

jabalpur reporter

Related post