जबलपुर # बढ़ते अपराधों में नहीं है लगाम, माढ़ोताल थाना क्षेत्र में बदला लेने की नियत पर चली चाकू, पांच बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम,

 जबलपुर # बढ़ते अपराधों में नहीं है लगाम, माढ़ोताल थाना क्षेत्र में बदला लेने की नियत पर चली चाकू, पांच बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम,
SET News:

जबलपुर के माढ़ेाताल थाना क्षेत्र में एक बार फिर चाकू बाजी की घटना सामने आई है जहां पांच बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया,जहां घायल हुआ युवक खून से लटपट मेडिकल अस्पताल पहुंचा जहां घायल युवक को गंभीर चोटने की वजह से उसे मेडिकल अस्पताल में जहां सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल की शिकायत पर मामला दर्ज किया है जहां मौके पर पहुंचे परिजनों ने मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि अंकुश सिंह राजपूत उम्र 28 वर्ष बजरंग नगर करमेता थाना माढ़ेाताल निवासी को आरोपी नीलेश पटेल नितिन पटेल पप्पू गुप्ता और उनके दो अन्य साथियों के द्वारा अंकुश सिंह को चाकू मार कर घायल कर दिया जहां पांचो बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गई परिजनों ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते युवक पर हमला किया गया है फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है जहां फरार आरोपी की पुलिस अफसर गर्मी से तलाश कर रही है

jabalpur reporter

Related post