जबलपुर# मेडिकल अस्पताल से जेल पुलिस की कस्टडी से भागा हत्या का आरोपी, हनुमानताल क्षेत्र में चाकू बाजी की घटना को दिया अंजाम…

जबलपुर, सुनील सेन। मध्यप्रदेश में जबलपुर जिले के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया, जब जेल का एक आरोपी जेल पुलिस की गिरफ्तार से फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि 302 और 307 के मामले में इमरान अली को इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल लाया गया था, जहां आरोपी के द्वारा जेल पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया।
इसकी सूचना गढ़ा पुलिस को दी गई, जहां गढ़ा पुलिस के द्वारा तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन जेल पुलिस की कस्टडी से फरार आरोपी इमरान ने हनुमानताल थाना क्षेत्र में चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया है। जिसमें आरोपी ने अपनी ही पत्नी और तीन से चार लोगों पर चाकू से हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया है। इतना नहीं आरोपी के द्वारा खुद पर ही चाकू से हमला कर लिया और घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पर 302 और 307 का मामला दर्ज है क्योंकि आरोपी के द्वारा साली की हत्या और पत्नी पर प्राण घातक हमला किया गया था जिसके विरुद्ध 302 और 307 का मामला दर्ज किया था। जहां आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
जेल पुलिस के द्वारा उसे मेडिकल में इलाज के लिए लाया गया था। जहां जेल पुलिस के कस्टडी से आरोपी इमरान मौका देखकर फरार हो गया। गढ़ा पुलिस और हनुमानताल थाना पुलिस के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।