जबलपुर # बदमाशों का आतंक,घर में घुसकर फेंके पत्थर,की तोड़फोड़, शिकायत पर मामला दर्ज

 जबलपुर # बदमाशों का आतंक,घर में घुसकर फेंके पत्थर,की तोड़फोड़, शिकायत पर मामला दर्ज
SET News:

जबलपुर के थाना माढ़ोताल में थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं जहां अपराधियों को पुलिस का जरा भी खौक नहीं है जहां अपराधियों ने घर में घुस जमकर तोड़फोड़ की जहां पुलिस ने शिकायत पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जानकारी के मुताबिक अतीत शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी शंकर नगर करमेता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि एसी रिपेयरिंग का काम करता है अपने घर पर परिवार सहित पहली मंजिल पर था तभी घर के बाहर 7-8 लड़के आवाज लगाये कि अतीत शर्मा का घर कौन सा है तो उसकी भाभी ऊपर से बोलीं क्या काम है बताओ तो सभी लड़के बोले कि बुलाओ सौरभ यादव के विरूद्ध रिपोर्ट किया था भाभी ने कहा कि घर पर नहीं है तो सभी लड़के मिलकर पत्थर चलाने लगे वह ऊपर छत पर जाकर उन सभी को देखा, पत्थर फैंकने वाले यश तिवारी, दीपक अहिरवार, गुल्ली उर्फ अभिषेक गोस्वामी, लकी कुशवाहा को पहचाना और उनके साथ अन्य चार लड़के भी थे जिन्हें नहीं पहचान पाया सभी जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। पत्थर चलाने से उसके घर के नीचे वाले कमरे की खिड़की के कांच टूट गये एवं मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन जी 2492 एवं घर में लगे 2 सीसीटीव्ही कैमरे एवं वासिंग मशील को काफी नुकसान हुआ है। रिपोर्ट पर धारा 336, 147, 427, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर

jabalpur reporter

Related post