जबलपुर # सुने मकान को चोरों ने बनाया निशाना,नगदी के साथ जेवर किये पार
जबलपुर शहर में लगातार हो रही चोरियों से अब जबलपुर शहर दहशत में बना हुआ है जहां चोरों के द्वारा चोरी वारदात को अंजाम दिया जा रहा है जहां चोरों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है,
जबलपुर के थाना अधारताल में आदिल नवज खान उम्र 42 वर्ष निवासी मानसरोवर कालोनी अधारताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अपने परिवार के साथ सिवनी शादी में गया था शदी से दोपहर लगभग 12-45 बजे वापस आया देखा कि घर के बाहर गेट का ताला लगा था अंदर का ताला टूटा था अंदर जाकर देखा सामान फैला हुआ था आलमारी का ताला भी टूटा था आलमारी मे रखा सामान सोने के 4 मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी झाले, एक जोड़ी कंगन, 2 अंगूठी, चांदी का हार, 4 जोड़ी पायल, 10 नग बिछिया, 1 पायजेब, एवं नगदी 5 हजार रूपये गायब थे कोई अज्ञात चोर ताला तोड़कर घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर तथा नगदी सहित लगभग 80 हजार रूपये की चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर
