जबलपुर # पुरानी रंजिश को लेकर बका से हमला,शिकायत पर मामला दर्ज
जबलपुर के थाना रांझी में शुभम समुद्रे उम्र 26 वर्ष निवासी मडई मस्जिद के पीछे रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मजदूरी करता है वह अपने घर में खाना खा रहा था तभी छोटू केवट उर्फ कबाड़ी अपने अन्य दोस्तो के साथ घर के पास आया और जातिगत शब्दों को प्रयोग कर गाली गलोज कर रहा था , घर के बाहर गालियां देने से मना किया तो छोटू कबाड़ी ने पुरानी रंजिश को लेकर बका से हमला कर उसके सिर में माथे के ऊपर चोट पहुॅचा दी अन्य लोगों ने उसके साथ हाथ मुक्कों से मारपीट किये उसके माता पिता ने बीच बचाव किया तो छोेटू केवट उर्फ कबाड़ी एवं छोटू केवट के साथी उसे जाने से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 324, 506, 34 भादवि तथा 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)(व्हीए) एससी एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर
