जबलपुर # कोटवार पर लाठी डंडे चाकू से हमला, घायल की हालत नाजुक, पुलिस पर लगे कार्यवाही नहीं करने का आरोप

 जबलपुर # कोटवार पर लाठी डंडे चाकू से हमला, घायल की हालत नाजुक, पुलिस पर लगे कार्यवाही नहीं करने का आरोप
SET News:

जबलपुर के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में ग्राम कुडन के कोटवार को लाठी डंडे चाकू से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया जहां घायल हुए कोटवार को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है यह परिवार के लोगों का आरोप है कि पुलिस के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है जहां मुकेश की हालत नाजुक बनी हुई है परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया है कि,दिनांक 11/05/24 को ग्राम पंचायत के पास बरात लग रही थी, मैं और मेरा बडा भाई मुकेश चडार, भतीजा शेखर चडार बरात देखने खड़े थे। वही पर धर्मेन्द भूमिया, राजेन्द्र भूमिया, निखिल झारिया, शेखर भूमिया शराब पीकर गाली गुफ्तार कर रहे थे मेरे बडे भाई मुकेस चडार ने ग्राम कोटवार होने के नाते से चारों को गाली देने से मना किया तो चारो मिलकर मा बहन की गंदी गंदी गालियाँ देकर बोले तू कोन होता है, मना करने वाला और चारो लाठी डंडो से मारने लगे। मै और शेखर चडार बीचवचाव करने गये तो मुझे और शेखर को भी लाठी डंडो चाकू से हमला कर दिया। और बोले दुबारा मना किया तो जान से खत्म कर दूगाँ। और वहां से आरोपी फरार हो गई,घटना में घायल मुकेश को सिर मे चोट आई है। जिसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है, परिजनों का आरोप है कि पुलिस को इसकी सूचना दी गई लेकिन भेड़ाघाट थाना पुलिस के द्वारा अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है

सुनील सेन सेट न्यूज़ जबलपुर,

ताजा अपडेट के लिए बने रहिए सेट न्यूज़ के साथ

jabalpur reporter

Related post