जबलपुर # चार साल की बच्ची को कोबरा ने डंसा 29 घंटे उपचार के दौरान हुई मौत, सात दिन तक मकान में ताला डाल कर आंगन में सोता था परिवार

 जबलपुर # चार साल की बच्ची को कोबरा ने डंसा 29 घंटे उपचार के दौरान हुई मौत, सात दिन तक मकान में ताला डाल कर आंगन में सोता था परिवार
SET News:

चार साल की बच्ची को कोबरा ने डंसा 29 घंटे उपचार के दौरान हुई मौत, सात दिन तक मकान में ताला डाल कर आंगन में सोता था परिवार सात दिन बाद सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने खुलवाया ताला। 

जबलपुर के भेड़ाघाट थानांतर्गत ग्राम नीची निवासी पेशे से मजदूर रामलाल चड़ार (64 वर्ष) की नातिन आराधना चड़ार पिता दौलत चड़ार निवासी उजियारपुर थाना रीठी जिला कटनी । अपने नाना के घर ग्राम नीची भेड़ाघाट में आई थी दिनांक 06/05/024 सोमवार को दोपहर डेढ़ बजे खेलते कूदते कमरे में गई वहां एक लोहे की बड़ी पेटी रखी थी और उसके नीचे जमीन पर काला कोबरा नाग बैठा था बच्ची लोहे की पेटी में लात मार कर अठखेलियां कर झंरही थी तभी सांप ने बच्ची आराधना के बायें पैर में डंस लिया। फिर बच्ची के रोने की आवाज सुनकर परिजन दौडे और आराधना को मैडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गए जहां 29 घंटे उपचार के दौरान बच्ची की म्रत्यु हो गई। इसके बाद बच्ची को पोस्टमार्टम के बाद उसके पैतृक निवास उजियारपुर रीठी जिला कटनी ले गये । लेकिन रामलाल चड़ार ने डर दहशत में मकान में ताला डाल दिया तथा आंगन में सोने लगे और पड़ोसी के यहां रहने लगे। आज दोपहर बारह बजे सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को सूचना मिली जिन्होंने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करते हुए पाया कि सांप इस जगह नहीं है।तब सभी ने राहत की सांस ली,

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर

jabalpur reporter

Related post