जबलपुर # बाइक में टक्कर लगने पर तीन युवकों पर किया प्राणघातक हमला, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार

जबलपुर समाचार! थाना माधोताल क्षेत्र में तीन बदमाशों की गाड़ी की टक्कर की बात पर तीन युवकों पर चाकुओं से हमला कर दिया गया, जहां घटना में घायल हुए तीनों युवकों को निजी अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया, बाद में मौके से वार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आशिक गोटिया उम्र 21 वर्ष निवासी करमेता पुरानी बस्ती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने दोस्त वीरू चौधरी, सौरभ गोटिया के साथ मोटर साइकिल से शंकर नगर से चुगी जा रहे थे। हाल ही में सामने से नितिन पटेल अपनी मोटर साइकिल में ब्लूश एवं एक अन्य साथी को फंसाने आ रहा था, जिसके कारण हमारी मोटर साइकिल थोड़ी देर से टकरा गई थी, जिस पर नितिन गालीगलौज कर विवाद करने लगा था, विरोध करने पर नितिन ने हत्या करने की नियत से वीरू पर चाकू से वार किया था। से हमला किया और सौरभ ने बीच बचाव किया तो नितिन पटेल ने उस पर और सौरभ पर भी चाकू से हमला कर सभी के पैर, कमर में चोट पहुंचाई। जहां घायल की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 294,307,34 का मामला दर्ज किया, जहां पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुट गई।
सुनील सेन सेट न्यूज़ जबलपुर,