जबलपुर # उंगली दिखाकर बोले विधायक… एसपी यही आएगा, सड़कों पर लगा जाम

जबलपुर। बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने विजय नगर स्थित बिजली कार्यालय के घेराव के दौरान हुई तोड़फोड़ और उसके बाद बिजली कर्मचारियों की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज होने से बौखला कर कोतवाली थाना का घेराव कर जमकर हंगामा किया। गुरुवार शाम विधायक अभिलाष पांडे के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता थाना पहुंचे और पुलिस की कार्यवाही को गलत ठहराते हुए नारेबाजी शुरू कर दी! हंगामे की खबर लगते विधायक अशोक रोहाणी, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू भी थाना पहुंच गए। हंगामे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे ASP समर वर्मा ने चर्चा करना चाही जिस पर विधायक अभिलाष पांडे भड़क गए और उंगुली दिखाते हुए कहा कि एसपी यही आयेगा, तभी कोई बात होगी। विधायक अभिलाष पांडे ने कहा कि कल के लिए अगर कुछ बात हुई तो उसका जिम्मेदार एसपी आदित्य प्रताप सिंह होंगे।