जबलपुर : सड़क किनारे जूस की दूकान लगाकर रोजी रोटी कमाने बाले युवक से मारपीट, आर्मी के जवानों पर थाने में शिकायत दर्ज

जबलपुर में सड़क किनारे जूस की दूकान लगाकर अपनी रोजी रोटी कमाने वाले एक युवक को आर्मी के जवानो द्वारा पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने पीटने वाले आर्मी जवानो के खिलाफ केंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जाता है कि आनंद नगर अधारताल में रहने वाला फिरोज खान कैंट थाना अंतर्गत कटंगा चौक के पास फ्रूट जूस की दूकान सड़क किनारे लगाता है। शनिवार को आर्मी के जवान आये और उससे दूकान हटाने को कहा। पीड़ित फिरोज का आरोप है कि उससे दूकान हटाने की बात पूछी तो आर्मी के जवानो ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित फिरोज खान ने बताया कि आर्मी के जवानो ने उसके साथ निर्दयता पूर्वक मारपीट की है। मारपीट के बाद आर्मी के जवान मौके से फरार हो गए, पीड़ित ने आर्मी जवानो के खिलाफ स्थानीय केंट थाने में रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने पीड़ित की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।