जबलपुर: हत्या के आरोपी को जंगलों में तलाश रही थी पुलिस, इधर नाले में मिली लाश, परिजनों ने जताई यह आशंका

 जबलपुर: हत्या के आरोपी को जंगलों में तलाश रही थी पुलिस, इधर नाले में मिली लाश, परिजनों ने जताई यह आशंका
SET News:

जबलपुर सेट न्यूज ! एक तरफा प्रेम प्रसंग के चलते स्कूली छात्रा की हत्या करने वाले आरोपी की लाश जंगल में पाई गई है जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.. जबलपुर जिले के चरगवां थाना अंतर्गत ग्राम कुलोन में रहने वाली स्कूली छात्रा रिया पटेल 4 जुलाई को घर पर अकेली थी की तभी पड़ोस में रहने वाला यशवंत उर्फ यीशु पटेल आया .. यशवंत पटेल कई बार रिया से अपने प्यार का इजहार कर चुका था लेकिन रिया पटेल को यह सब पसंद नहीं था इसके चलते यशवंत ने चाकू से रिया पटेल पर हमला कर दिया.. गले और सीने पर गहरे जख्म होने की वजह से रिया पटेल की मौके पर ही मौत हो गई.. इस वारदात को अंजाम देकर यशवंत उर्फ यीशु पटेल घर से लगे जंगल की ओर भाग गया. सूचना मिलने पर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रिया पटेल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी यशवंत की तलाश के लिए पुलिस टीम को जंगल की ओर रवाना किया.. दो दिन तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस पार्टी ने जंगल में यशवंत उर्फ यीशु पटेल की लाश को खोज निकाला,, उसकी पेंट की जेब में सल्फास की गोलियों की शीशी बरामद की गई है हालांकि प्राथमिक तौर पर मौत की वजह का खुलासा नहीं हुआ है इसलिए यशवंत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर

 

jabalpur reporter

Related post