जबलपुर: बीच सड़क युवक से बदमाशों ने मारपीट कर, चलाई दिनदहाड़े चाकू

 जबलपुर: बीच सड़क युवक से बदमाशों ने मारपीट कर, चलाई दिनदहाड़े चाकू
SET News:

जबलपुर के गोरखपुर थाना अंतर्गत पुलिस चौकी रामपुर नर्मदा रोड चौकी से चंद कदमों की दूरी पर 4 से 5 बदमाशों ने एक युवक से जमकर मारपीट की और चाकू से हमला भी रोड पर पत्थर भी चलाएं, जहां आम जनता ने इस घटना का विरोध किया तो बदमाशों ने उनके ऊपर भी पत्थर चला कर वहां से भाग निकले जहां सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सब पूरे मामले की जांच कर रही है

jabalpur reporter

Related post