जबलपुर: लूट करने की नीयत से फेंक कर मारा था पत्थर, विधिविवादित बालक सहित 4 गिरफ्तार, नैनो कार में सवार वृद्ध महिला की अंधी हत्या का खुलासा

जबलपुर के थाना घमापुर में दिनंाक 14-7-24 को प्रातः सिटी अस्पताल में दौरान उपचार के एक महिला की मृत्यु होने की सूचना पर पहॅुची पुलिस को दीपांशु शुक्ला उम्र 26 वर्ष निवासी दुर्गा नगर भटौली ग्वारीघाट ने बताया कि दिनंाक 13-7-24 को लगभग 8-30 बजे अपनी कार टाटा नैनो क्रमांक एमपी 49 सी 2447 से अपनी बुआ श्रीमति विराज दुबे एवं श्रीमति रश्मी तिवारी केा साथ लेकर डिण्डौरी से जबलपुर आ रहा था ,रश्मी बुआ उसकी बगल वाली सीट में एंव विराज बुआ पीछे की सीट पर बैठी थीं कार के चारों कांच खुले थे रात लगभग 3-30 बजे जैसे ही केन्द्रीय विद्यालय नम्बर एक जीसीएफ के सामने रोड में पहुॅचे तभी सामने से एक मोटर सायकल पर बैठे 2 व्यक्ति रोकने के लिये पत्थर उसकी कार पर मारे जो पीछे बैठी बुआ श्रीमती विराज दुबे के सिर में लगा, पत्थर लगने से बुआ चिल्लाई उसने पीछे देखा तो बुआ के सिर में चोट थी मोटर सायकल मेें बैठे दोनों व्यक्ति में से पीछै बैठे व्यक्ति ने पत्थर मारा था वह तुरंत कार लेकर सिटी अस्पताल (हैदराबद ओमेगा हास्पिटल ) पुल नम्बर 2 जबलपुर पहुंचा, अपनी बुआ विराज दुबे को इलाज हेतु भर्ती कराया दौरान उपचार के सुबह 7-55 बजे बुआ विराज दुबे उम्र 65 वर्ष की मृत्यु हो गयी है। मोटर सायकल में बैठे दोनों व्यक्ति पतले दुबले लग रहे थे जो हमें पत्थर मारकर रोकने का प्रयास कर रहे थे । उसकी बुआ की मृत्यु अज्ञात लड़के द्वारा पत्थर मारने से सिर में आई चोट के कारण हुयी हे। कार में चीप के पत्थर का टुकडा पड़ा है।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री राजेश सिह राठौर, एफएसएल अधिकारी डॉक्टर नीता जैन , पुलिस अधीक्षक शहर सोनाक्षी सक्सेना पहुंचे।
वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये धारा 126(2), 103, 3(5) भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सोनाक्षी सक्सेना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर राजेश सिंह राठौर के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी घमापुर सतीष कुमार अंधवान के नेतृत्व में टीमें गठित कर लगायी गयी।
टीमों के द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, सीसीटीव्ही फुटेज में पल्सर एवं एक्टीवा में 4 युवक रांझी तरफ भागते हुये दिखे, पल्सर मोटर सायकिल एवं मिले फुटेज के आधार पर पतासाजी करते हुये प्रिंस कुशवाह पिता मनोज कुमार कुशवाह उम्र 20 वर्ष निवासी सत्यम टावर नरसिंह नगर रांझी को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गयी तो प्रिंस ने अपने साथी रितिक घारू एवं अभिषेक दत्ता तथा एक 17 वर्षिय साथी के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से लूट करने की नीयत से नैनो कार पर पत्थर 17 वर्षिय साथी के द्वारा मारना बताया। साथी रितिक घारू पिता गुड्डु घारू उम्र 21 वर्ष निवासी सत्यम टावर नरसिंह नगर रांझी एवं अभिषेक दत्ता पिता पार्थे दत्ता निवासी चम्पा नगर मानेगॉव रांझी तथा 17 वर्षिय विधि विवादित बालक को अभिरक्षा में लेते हुये घटना में प्रयुक्त लाल रंग की पल्सर मोटर सायकिल एमपी 20 एनएल 1599 एवं काले रंगे की एक्टीवा एमपी 20 जेड डी 5490 तथा 4 मोबाईल, जप्त करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया है।
अज्ञात आरोपियों को तलाश पतासाजी कर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी घमापुर श्री सतीष कुमार अंधवान, उप निरीक्षक शिवगोपाल गुप्ता, प्रधान आरक्षक शरदधर दुबे, राजेन्द्र सोनी, बलराम पाण्डे, राकेश पाण्डे, आरक्षक बलजीत, अखिलेश, कृष्णकांत की सराहनीय भूमिका रही।