जबलपुर:वायरल हो रहा है महिला के जादू टोने का वीडियो,सरे राह जादू टोना करती महिला को देखकर गाड़ियों के भी थामे रहे पहिए

जबलपुर सेट न्यूज ! जबलपुर में बीच सड़क पर महिला के जादू टोने का वीडियो आया सामने, वीडियो में सरेराह महिला सड़क पर आग जलाकर जादू टोना करती हुई आ रही है, सड़क पर आग जलाकर नाचते हुए परिक्रमा करती दिख रही है, महिला,जबलपुर शहर का बताया जा रहा है वीडियो,सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है महिला के जादू टोने का वीडियो,सरे राह जादू टोना करती महिला को देखकर गाड़ियों के भी थामे रहे पहिए,जबलपुर शहर के प्रमुख चौराहे का बताया जा रहा है 26 सेकंड का वीडियो,
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,