जबलपुर: फेरे लेने के पहले ही सरकारी टीम ने दी शादी के मंडप पर दबिश,हाथों में मेहंदी रचाकर बैठी थी नाबालिग दुल्हन,,

जबलपुर सेट न्यूज ! जबलपुर – नाबालिग की शादी में पहुंच गया प्रशासन का अमला,फेरे लेने के पहले ही सरकारी टीम ने दी शादी के मंडप पर दबिश,16 साल की नाबालिग की धूमधाम से हो रही थी शादी,प्रशासन की टीम के पहुंचते ही राधाकृष्णन वार्ड के घमापुर मरघटाई इलाके में मचा हड़कंप,हाथों में मेहंदी रचाकर बैठी थी नाबालिग दुल्हन,नाबालिग दुल्हन की शादी में शामिल होने आए थे बड़ी तादाद में रिश्तेदार,बाल विवाह के नियमों की जानकारी देकर प्रशासन ने रूकवाई नाबालिग की शादी,नाबालिक किशोरी का इलाके के एक युवक से चल रहा था अफेयर,युवक के साथ प्रेम प्रसंग के चलते घर से भाग न जाए नाबालिग इसलिए परिजन कर रहे थे हाथ पीले,परिवार को बदनामी से बचाने कच्ची उम्र में ही शादी करा रहे थे परिजन,प्रशासन की सख्ती के बाद धरी रह गई शादी की तमाम तैयारियां,महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने परिजनों को दी बालिग होने पर ही शादी करने की हिदायत
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,