जबलपुर: शहर में गैंगवार की गोलियों से देहला जबलपुर,बीच सडक पर फिल्मी स्टाइल में हुई गोलीबारी से मची सनसनी,पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं बदमाशों के गिरोह

जबलपुर सेट न्यूज ! जबलपुर में कुख्यात बदमाशों के गिरोह एक बार फिर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। घमापुर थाना इलाके के चांदमारी तलैया इलाके में हुए पथराव और फायरिंग की वारदात के 24 घंटे भी नहीं बीते की यादव कॉलोनी में बदमाशों का के दो गुट आमने-सामने आ गए। मेहता पेट्रोल पंप के सामने पुराने बदमाशों के दो गुटों के बीच फिल्मी स्टाइल में फायरिंग की घटना हो गई। इस वारदात में दो युवकों को पैर में गोलियां लगी हैं जिन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यादव कॉलोनी इलाके में रहने वाले कुख्यात बदमाश 13302 का गैंग लीडर मुक्कू पटेल और उसके साथियों का कुख्यात बदमाश 307 का गैंग लीडर अंशुल केवट गौरव ठाकुर और उसके गुर्गों से आमना सामना हो गया जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच फायरिंग शुरू हो गई। जानकारी के मुताबिक यह वारदात दुर्गेश पंडा से जुड़े हत्या के प्रयास के एक मामले में गवाही बदलवाने को लेकर हुई है। फिल्मी स्टाइल में बीच सड़क पर हुई इस सनसनी खेज वारदात के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले को जांच में ले लिया है और घायलों के बयानों के आधार पर पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि मुक्कू पटेल और गौरव ठाकुर से जुड़े दोनों ही गुटों की लंबे समय से दुश्मनी चली जा रही थी और आज दोनों पक्षों का जैसे ही आमना सामना हुआ तो विवाद बढ़ गया और दोनों और से फायरिंग शुरू हो गई।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,