जबलपुर: आग के गोले में तब्दील हुई चलती हुई डॉक्टर कार

 जबलपुर: आग के गोले में तब्दील हुई चलती हुई डॉक्टर कार
SET News:

जबलपुर के धनवंत्री नगर इलाके में बीच सड़क पर डॉक्टर की कार में आग लगने से वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई।बताया जाता है कि जबलपुर धनवंतरी नगर के गुरुकुल स्कूल के सामने आगजनी की यह घटना हुई। इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई। जब तक दमकल वाहन पहुंचता उसके पहले आग से जलकर कार पूरी तरह खाक हो चुकी थी। जबलपुर की धनवंतरी नगर इलाके का यह मामला है आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है वही कर सवारों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। फिलहाल कार सवार सुरक्षित हैं लेकिन कर पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post