जबलपुर: रेलवे कैंटीन में काम करने वाले तीन युवकों पर चाकू से हमला, पैसे मांगने पर कैंटीन के मलिक ने दिया घटना को अंजाम

सेट न्यूज जबलपुर ! जबलपुर के रेलवे कैंटीन में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ मालिक और उसके गुर्गों ने बेरहमी से मारपीट कर दी। चौंकाने वाली बात तो यह है कि कर्मचारियों को पिछले कई माह से वेतन नहीं दिया जा रहा था और अपने हक का वेतन मांगने पर कैंटीन के मालिक जिया उल हक ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। अपने वेतन पाने के लिए कर्मचारी जब कैंटीन के मालिक जिया उल हक के पास पहुंचे तो इसी बीच दोनों पक्षों में वाद-विवाद बढ़ने लगा इसी बीच कैंटीन के मालिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर कर्मचारियों पर चाकू से कई वार किये जिससे तीन कर्मचारियों को गहरी चोटें पहुंची हैं। गंभीर रूप से घायल कर्मचारी मोहन कुशवाहा और विनय सिंह को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया और हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। एक अन्य कर्मचारी को भी गंभीर चोटें आई है जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि तीनों ही कर्मचारी रेलवे की कैंटीन में काम किया करते हैं और कई महीनो से वेतन न मिलने के चलते उनकी कैंटीन के मालिक जिया उल हक से विवाद हो गया और इसी बीच तीनों ही कर्मचारियों पर चाकू से हमला किया गया। फिलहाल सिविल लाइंस पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,