जबलपुर: देर रात युवक की चाकू मार कर हत्या,

 जबलपुर: देर रात युवक की चाकू मार कर हत्या,
SET News:

SET NEWS जबलपुर! घमापुर थाना क्षेत्र में कल देर रात उस समय सनसनी का माहौल निर्मित हो गया, जब एक 42 वर्षीय युवक की चाकूओं से गोद कर निर्मम हत्या कर दी गई, युवक पर किए गए चाकुओं के वार इतने घातक थे, कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी लगते ही घमापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को रक्त रंजित अवस्था में जिला अस्पताल विक्टोरिया पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। पूरे मामले की जानकारी देते हुए घमापुर थाना प्रभारी ने बताया, कि नवीन शर्मा निवासी कांच का हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पेशे से सॉफ्टवेयर डेवलपर था, जो कल रात अपने दोस्त के घर गया हुआ था और जब वह अपने घर जाने के लिए निकला, तो देखा कि उसके वाहन पर कुछ लोग शराब खोरी कर रहे हैं। जिस पर उसने युवकों को हटाने के लिए कहा, तो शराब के नशे में धुत युवक उससे विवाद करने लगे, वाद विवाद इतना बढा की नौबत मारपीट तक की आ गई, इसी बीच शनि नामक युवक ने अपनी जेब में रखा चाइनीज चाकू निकाला और लगातार युवक पर कई बार किये, युवक के पेट में चाकू फंसा रह गया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो गए, पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपितों की तलाश सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी और मामले में चार आरोपियों  को तत्काल ही गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार हत्या के मामले में आरोपित शनि नामक युवक पूर्व में हुई घमापुर थाना अंतर्गत स्थित गोपाल होटल क्षेत्र में राकेश गोटिया नामक युवक की गोली मारकर की गई हत्या में चश्मदीद गवाह है। जिसमें वह मृतक युवक के साथ ही था और गैंगवार के चलते आरोपियों ने हत्या को अंजाम दिया था।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,

jabalpur reporter

Related post