जबलपुर: श्रीराम कॉलेज की थर्ड फ्लोर पर छात्रा से रेप,माढ़ोताल क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात, दूसरे युवक ने भी उठाया फायदा

SET NEWS, जबलपुर। शहर के श्री राम इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाली एक 19 साल की छात्रा के साथ उसके ही साथी छात्र ने कुछ माह पूर्व कॉलेज की तीसरी मंजिल पर ले जाकर जबरदस्ती बलात्कार किया। इतना ही नहीं आरोपी छात्र नूर मोहम्मद घटना के दूसरे दिन भी छात्रा को उसी स्थान पर ले गया और पुन: दबाव बनाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं। लोक लाज की शर्म से और परिजनों तक यह बात ना जाए इसलिए छात्रा डर के मारे चुप रह गई। इस बात का फायदा छात्रा की सहेली के मामा ने भी उठाया। ब्लैकमेल और डरा धमका कर एक दिन एक स्थानीय होटल में ले जाकर उसने भी छात्रा के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। छात्रा नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा क्षेत्र की रहने वाली है। उसके साथ हुई इस अमानवीय घटना के बाद उसने अपने परिवार वालों को बताने का निश्चय किया। इसके बाद यह पूरा मामला प्रकाश में आया और विगत दिवस माढ़ोताल थाना में इसकी एफआईआर दर्ज की गई।
जैसा बोला वैसा कर नहीं तो…-
पीड़िता ने एफआईआर में बताया कि नूर मोहम्मद से उसकी पहचान अक्टूबर 2023 में हुई थी। जिससे सिर्फ पढ़ाई लिखाई के संबंध में बातचीत होती थी। कुछ माह पूर्व नूर ने उसको श्रीराम कॉलेज सेकेंड कॉलेज बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर में बुलाया और बोला कि जैसा बोलता हूं वैसा कर नहीं तो तेरे परिवार वालों को यह बोल दूंगा कि तू मेरी गर्लफ्रेंड है। यह कहकर धमकाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। दूसरे दिन फिर उसको उसी जगह बुलाया और पुन: एक बार संबंध स्थापित किए।
कॉलेज की सुरक्षा पर उठे सवाल-
गौरतलब हैं कि श्रीराम कॉलेज विवादों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहता है। एग्जाम के दौरान मनमानी फीस वसूली हो या फिर एक ही कॉलेज में संचालित होने वाले विभिन्न कोर्स में होने वाली गड़बडि़याें से पुराना नाता है। छात्रा के साथ हुए इस कुकर्म ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है। दरअसल कॉलेज में पढ़ने वाले अधिकांश छात्र-छात्राएं आसपास के जिलों से तालुल्क रखते है।
इनका कहना है-
छात्रा श्रीराम कॉलेज में अध्यनरत है जिसने अपने परिजनों के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसका मेडिकल परीक्षण कराते हुए एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
-विपिन ताम्रकार,टीआई माढ़ोताल
शिक्षा के मंदिर में जिस तरह की यह घटना सामने आई हैं। उसके लिए पूर्ण रूप से कॉलेज प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही दिख रही हैं। छात्रा को न्याय दिलाने के लिए MPSU प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए जल्द घेराव कर कॉलेज प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की जाएगी।
-अभिषेक पांडे, अध्यक्ष MPSU
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर, 7974423030