जबलपुर: चाकू मार कर युवक को उतारा मौत के घाट, चार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम,

SET NEWS जबलपुर !
जबलपुर में देर रात एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। गढ़ा क्षेत्र के छुई खदान इलाके में हुयी इस हत्या के बाद से इलाके में दहश्त का माहौल है। घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय गढ़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है की मृतक दिनेश झारिया को पेट के नीचे धारदार हथियार से मारा गया है जिस कारण उसकी मौत हुयी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है की मृतक दिनेश झारिया पर निहाल केवट, राधे, अज्जू सेन और बुची सेन ने चाकू से हमला किया है। हमला करने के बाद सभी आरोपी फरार हो गये। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है की हत्या किस बात को लेकर हुयी है इसकी जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही घटना का खुलासा हो पायेगा।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर, 7974423030