जबलपुर: चाकू मार युवक की हत्या, चार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम,,

 जबलपुर: चाकू मार युवक की हत्या, चार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम,,
SET News:

जबलपुर के लार्डगंज थाना क्षेत्र में गड़ा फाटक के पास एक युवक की चार बदमाशों ने चाकू मार कर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे में मृत घोषित कर दिया मिली जानकारी के अनुसार राजेन्द्र केसरवानी उम्र 45 वर्ष पारस पैलेस के सामने दोसा का ठेला लगाता था। कल रात को 10:30 के करीब वह अपने घर के बाहर खाना खाकर टहल रहा था। तभी क्षेत्र केअमन (शिवी) साहू, आदित्य पाल, पियुष बेन उनकी उम्र करीब 20 से 23 वर्ष की राजेंद्र सिंह शराब के पैसे मांगे गए जब उसने पैसे देने से मना किया तो पहले पत्थरों से उसके ऊपर हमला किया और उसके बाद चाकू से दिशा कर उसकी हत्या कर दी। राजेंद्र केसरवानी निवासी छोटी मस्जिद के पीछे गढ़ा फटक आरोपी सभी इसी क्षेत्र के हैं

 

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर

jabalpur reporter

Related post