जबलपुर: दूसरी शादी के लिए कर दी पहली पत्नी की हत्या, आरोपी पति ने गला घोंटा फिर हिरण नदी में फेंक दी थी लाश,,,,,

 जबलपुर: दूसरी शादी के लिए कर दी पहली पत्नी की हत्या, आरोपी पति ने गला घोंटा फिर हिरण नदी में फेंक दी थी लाश,,,,,
SET News:

SET NEWS जबलपुर!  दूसरी शादी करने की चाहत में जबलपुर में एक पति ने अपनी ही पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। दिल दहला देने वाली यह वारदात जबलपुर के ग्रामीण इलाके बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में हुई। बेलखेड़ा इलाके के ग्राम पथरिया में रहने वाले चैन सिंह लोधी की शादी रजनी लोधी से हुई थी, शादी के 10 साल बीतने के बाद भी जब दोनों की कोई संतान नहीं हुई तो चैन सिंह दूसरी शादी के बारे में सोचने लगा। चैन सिंह अक्सर अपने परिवार में यह चर्चा करता रहा कि दीपावली के बाद ग्यारस के मौके पर वह दूसरी शादी कर लेगा। पति की इस योजना की जानकारी लगने पर रजनी लगातार इसका विरोध करती रही और चैन सिंह को दूसरी शादी न करने की हिदायत देती रही। दूसरी शादी में रोड़ा बन रही पत्नी को ही रास्ते से अलग करने के लिए चैन सिंह ने खूनी साजिश रची और गला घोंटकर उसे मौत की नींद सुला दिया। हैरानी की बात यह है कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद चैन सिंह अपनी मोटरसाइकिल में लाश को ले जाकर पथरिया के समीप हिरन नदी में फेंक दिया। लाश को ठिकाने लगाने में चैन सिंह ने अपने पिता मुन्ना सिंह लोधी का भी साथ लिया, वारदात को अंजाम देने के बाद पति चैन सिंह लोधी ने बड़े ही शातिर तरीके से पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई और पुलिस के साथ पत्नी को खोजने का नाटक भी करता रहा लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका की मौत गला घोंटने से होने का खुलासा होते ही पुलिस ने अपनी जांच की दिशा बदल दी और मृतका के परिजनों के बयानों के आधार पर चैन सिंह से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जबलपुर के बेलखेड़ा पुलिस ने इस मामले में पति चैन सिंह लोधी के अलावा लाश को ठिकाने लगाने में साथ देने वाले उसके पिता मुन्ना सिंह लोधी को भी आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर लिया है।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर, 7974423030

jabalpur reporter

Related post