जबलपुर: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म फिर धर्मांतरण करने धमकाया,श्रीराम कॉलेज के छात्र ने ग्लोबल की छात्रा से किया बलात्कार, मामला दर्ज

 जबलपुर: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म फिर धर्मांतरण करने धमकाया,श्रीराम कॉलेज के छात्र ने ग्लोबल की छात्रा से किया बलात्कार, मामला दर्ज
SET News:

SET NEWS जबलपुर। माढ़ोताल थाना अंतर्गत थर्ड फ्लोर पर रेप की घटना के बाद एक बार फिर श्री राम कॉलेज सुर्खियों में आ गया। इस बार श्रीराम कालेज के एक छात्र द्वारा ग्लोबल कॉलेज की एक छात्रा के साथ माढ़ोताल में दो वर्षों तक एक मकान में बलात्कार करता रहा। इतना ही नहीं आरोपी ने बलात्कार करने के बाद शादी करने के लिए युवती पर धर्मांतरण करने का दबाव भी बनाया। माढ़ोताल पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

स्कूल के समय से थी पहचान-
माढ़ोताल थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक उचहेरा जिला सतना निवासी एक नाबालिग 17 वर्षीय 3 माह की एक लड़की ग्लोबल कॉलेज में पढ़ती थी उस दौरान आरोपी फरदीन अहमद अंसारी जोकि श्रीराम कॉलेज का छात्र है। दोनों एक दूसरे का उस वक्त से पहचानते थे जब दोनों कक्षा बारहवीं में पढ़ते है। फरदीन ने ही उसे बताया था कि ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज अच्छा है। वहां एडमिशन ले लो| उसने यहां एडमिशन ले लिया और यहां पढ़ाई करने लगी|

पढ़ाई पूरी होने के बाद शादी का झांसा-
किशोरी यहां दीक्षा गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी और फरदीन चुंगीनाका में शैलेंद्र पटेल के मकान में रहता था। फरदीन ने उसे अपने घर मिलने के लिए बुलाया और बोला कि हम दोनों पढ़ाई के बाद शादी कर लेंगे, उसके बाद 4 सितंबर 2022 को उसने लस्सी पिलाई उसके बाद वह बेहोश हो गई, जब होश में आई तो उसे पता चला कि उसका दैहिक शोषण हो गया था। उसके बाद उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसको अपने मकान में रख लिया और 13 अगस्त 2024 तक उसका शोषण करता रहा।

घरवालों ने नाबालिग को घर से निकाला-
इस बीच आरोपी के परिजनों ने लड़की से मुलाकात की| बाद में वह शादी करने के लिए धर्मांतरण करने का दबाव बनाने लगा| यह बात जब लड़की के घरवालों का पता चली तो उसे घर से निकाल दिया| यह बात उसने अपने मामा को बताई और मामा के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने आई| पुलिस ने धारा 87, 96, 64, 64(2), एम 65 (ए) बीएनएस (ए), 4 (2), 5 (एल), 6 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया|

इनका कहना है-
पीड़िता की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोपी श्री राम कॉलेज का छात्र था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
-विपिन ताम्रकार,टीआई माढ़ोताल

Sunil sen SET NEWS jablpur 7974423030

 

 

jabalpur reporter

Related post