जबलपुर में गैंगवार, दो गुटों में हुआ विवाद, गोली मारकर एक को किया घायल, पुलिस कर रही मामले की जांच

SET NEWS जबलपुर! मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में 13-11-24 को बुधवार की रात 9:30 बजे दो गुटों के बीच जमकर गैंगवार हुई, इस दौरान एक तरफ से जमकर फायरिंग हुई फायरिंग में एक पक्ष का एक युवक घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों गैंग का अघारताल क्षेत्र में आतंक है गैंगवार की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। लेकिन जब तक बदमाश भाग चुके थे, प्राप्त जानकारी के अनुसार कुख्यात बदमाश हैं जो अघारताल क्षेत्र के रहने वाले हैं उनकी जबलपुर में गैंग चलती है और वर्चस्व को लेकर दोनों के बीच विवाद हो जाता है। बुधवार की देर रात को एक बार फिर दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद एक तरफ से फायरिंग हुई इस दौरान सूरज कोरी उर्म 19 साल सिंह मोटर के पास जवाहर नगर में रहता है बाहर दोस्तों के साथ खड़ा था तभी तभी विवेक पटैल एवं शुभम तिरछा एक्सिस गाड़ी से आये और पुराने विवाद को लेकर गाली गलोज करने लगे, उसने गालियंा देने से मना किया तो विवेक पटैल ने अपने पास रखी पिस्टल निकाला और उसे जान से मारने की नियत से उसे निशाना बनाकर उसके ऊपर गोली चलाई जो वह बचकर भागा तो गोली उसे वायें पैर की पिढली के पास लगते हुये निकल गयी,दोनों अपनी गाड़ी से स्पीड से भाग गये सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल की शिकायत पर धारा 109, 296, 3(5) मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर, 7974423030