जबलपुर: तालाब में डूबे दो नाबालिग, खोज जारी,गोपालबाग़ स्थित सेठ जी की घटना, विधायक समेत पहुंचे स्थानीयजन

 जबलपुर: तालाब में डूबे दो नाबालिग, खोज जारी,गोपालबाग़ स्थित सेठ जी की घटना, विधायक समेत पहुंचे स्थानीयजन
SET News:

SET NEWS जबलपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत गोपालबाग़ स्थित सेठ जी तालाब में तमरहाई स्कूल में कक्षा आठवीं के छात्र होली की हुड़दंग मनाकर लौट रहे दो छात्र नहाते वक़्त डूब गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय विधायक अभिलाष पांडे समेत टीआई विपिन ताम्रकार दलबल के साथ पहुंच गए।

टीआई ताम्रकार ने बताया कि सिंधी कैम्प निवासी दोनों बच्चे कक्षा आठवीं का आख़िरी पेपर देकर छुट्टी शुरू होने और होली करीब होने की ख़ुशी में परीक्षा देकर बाहर निकले थे।

आपस में जमकर होली खेली।

गुलाल गेरू मिट्टी में भिड़े बच्चों ने तय किया कि गोपालबाग़ तलैया में नहाकर और कपडे साफ करके ही वे घर वापस लौटेंगे ताकि घर वालों की नाराजगी का सामना ना करना पड़े। बताया जा रहा है कि इसी दौरान दोनों बच्चे गहरे पानी में समा गये।

तलैया के किनारे रहने वालों ने इस घटना कि जानकारी कोतवाली-गोहलपुर पुलिस को दी। जांच में बच्चों के जूते व कुछ अन्य समग्री तलैया किनारे से बरामद कि गई हैं। अभी दोनों में से किसी बच्चे का शव भी तलैया से बरामद नहीं हो सका है लेकिन तलाश जारी है।

इधर किसी भी पुलिस थाने में बच्चों कि गुमशुदगी सम्बन्धी कोई शिकायत भी पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है लिहाजा बच्चों के साथियों से उनके घरों का पता ठिकाना खोजने का गोहलपुर पुलिस प्रयास कर रही है।

jabalpur reporter

Related post