जबलपुर: लाखों की चोरी का खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार,माढ़ोताल थाना पुलिस बड़ी कार्यवाही,

 जबलपुर: लाखों की चोरी का खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार,माढ़ोताल थाना पुलिस बड़ी कार्यवाही,
SET News:

SET NEWS जबलपुर! मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने तकरीबन 22 लाख रुपए की चोरी की वारदात का खुलासा किया है, जिसे दो शातिर चोरों ने मिलकर अंजाम दिया था। माढ़ोताल थाना पुलिस ने थाना क्षेत्रो में हुई 8 सूने मकानों में चोरियों का खुलासा कर दो शातिर चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस कंट्रोल रूम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी ने बताया की 25 फरवरी को राहुल जैन अपनी पत्नी के साथ मकान में ताला लगाकर तेवर अपनी साली की शादी में शामिल होने गए हुए थे। वही शादी समारोह से वापस घर लौटने पर घर का ताला टूटा हुआ मिला अंदर अलमारी से सोने चांदी के जेवर एवं नगदी 50 हजार रु अज्ञात चोरो के द्वारा चुरा लिए गए।वही रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए अज्ञात चोरों की सरगर्मी से तलाश कर सिसीटीवी फुटेज की मदद से संदेही भागवत चौधरी नीवासी कांचघर को पकड़ा गया।

पुलिस की सघन पूछताछ किये जाने पर उसने अपने साथी राजेश चौधरी के साथ मिलकर राहुल जैन के सूने मकान सहित 8 सूने मकानों में चोरी करने की बात कबूल की वही आरोपी भागवत चौधरी की निशानदेही पर राजेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल सहित 22 लाख के कीमत के सोने चांदी के जेवर जब्त कर दोनो आरोपियो की विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।

उल्लेखनीय भूमिका-इस दौरान आरोपियों को पकडने में थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ,एसआई नीलेश पोर्ते, विजय पुष्पकार, सउनि विजय शुक्ला, ओपी मिश्रा, तीरथ बागरी, वेदप्रकाश सचान, प्रआर. लालजी, आर. सचिन, शशि, सुरजीत, निकेश, साईबर सेल के प्रआर अमित की अहम भूमिका रही है ।

jabalpur reporter

Related post