जबलपुर:खेत मे लगी अलसी खाने से 14 मवेशियों की मौत,मौके पर पहुचे वैटनरी के डॉक्टर और पुलिस के प्रशासन के अधिकारी,

 जबलपुर:खेत मे लगी अलसी खाने से 14 मवेशियों की मौत,मौके पर पहुचे वैटनरी के डॉक्टर और पुलिस के प्रशासन के अधिकारी,
SET News:

SET NEWS जबलपुर! कुंडम जनपद अंतर्गत साटिन झर गांव के खेत में एक दर्जन से ज्यादा मवेशियों के शव मिलने से हड़कंप मच गया, इनके अलावा कई मवेशी बीमार हालत में पाए गए… देर रात जब ग्रामीणों को खेत मीनावेशियों के मृत होने की जानकारी मिली तो वे तत्काल खेत पहुंचे जहां से कई मवेशियों को खेत से बाहर निकाला गया, सुबह जब खेत में पहुंचकर देखा गया तो 14 मवेशी मृत हालत में मिले…

जानकारी के मुताबिक खेत में अलसी की फसल लगाई गई थी, फसल काटने के बाद अलसी के बीज पौधों से झड़कर वहां की मिट्टी में गिर गए और जबवेशियों ने वहां चारा खाया तो उसके साथ अलसी के बीज भी खा लिए, मवेशियों के बीमार और मृत होने की सूचना मिलते ही पशु चिकित्सकों की टीम भी खेत पहुंची जहां से मृत मवेशियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया इसके साथ ही बीमार मवेशियों का इलाज शुरू किया गया। बहरहाल इस मामले में पुलिस ने भी प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, आशंका यह भी जताई जा रही कि खेत में जो कीटनाशक छिड़का गया था उसके कारण भी मवेशियों की मौत हो सकती है।

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030

 

 

jabalpur reporter

Related post