जबलपुर: फायरिंग करने वाले दोनों भाइयों को किया गिरफ्तार,पुरानी रंजिश के चलते दिया था वारदात को अंजाम

SET NEWS जबलपुर! मध्य प्रदेश के जबलपुर में गोहलपुर थाना अंतर्गत दमोह नाका समता कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक पर दो लोगों ने फायरिंग कर दी, घटना दोपहर की है जब गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाला युवक अपनी बहन के घर गया था तभी दीपक और विष्णु रैकवार नामक सगे भाइयों ने उस पर फायरिंग कर दी, बंदूक से निकली दो गोलियों में से एक गोली अम्बर के सीने में लगी जबकि दूसरी पेट के पास लगी.
फायरिंग करने के बाद दीपक और विष्णु मौके से भाग निकले,
घायल अम्बर को तत्काल मेडिकल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है वहीं फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए विष्णु और दीपक की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक दोनों पक्ष आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश है जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। बहरहाल फायरिंग करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी गई है।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030