जबलपुर: गोलियों से गूंज उठा दमोह नाका का शांति नगर इलाका,बेखौफ बदमाशों ने युवक पर चलाई दनादन गोलियां, घटना में घायल युवक की हालत नाजुक

SET NEWS जबलपुर! मध्य प्रदेश के जबलपुर के दमोह नाका के शांति नगर रेहान स्कूल के पास उसे समय सनसनी फैल गई जब एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने एक युवक पर दनादन फायरिंग करना शुरू कर दी, इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गई घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल भिजवाया है जहां युवक का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है
जानकारी के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है इस घटना में अंबर अहिरवार उम्र 25 वर्षीय चिकनी कुआं के पास देवताल थाना गढ़ा क्षेत्र का निवासी है, घायल युवक के अपनी बहन से मिलने के लिए उसके घर गया हुआ था जहां बदमाशों ने पहले तो पत्थर बाजी की और उसके बाद युवक के घर से निकलते ही उसके ऊपर एक के बाद एक दनादन फायरिंग करना शुरू कर दिए, जहां इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है,
घायल युवक अंबर अहिरवार को मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे परिजनों ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि मोहल्ले के ही रहने वाले दीपक बर्मन, विसु बर्मन, और बाबू अपने अन्य साथियों के साथ आया और एक दिन पहले बदमाशों ने घायल की बहन के घर पर पत्थर बाजी की घटना को अंजाम दिया था जहां परिवार के लोगों ने इस बात की सूचना घायल अंबर अहिरवार को दी थी घायल युवक जब अपनी बहन के घर पहुंचा तो बदमाशों को इस बात का पता लग गया और बदमाशों ने घर पर जाकर पहले तो पत्थरबाजी की और उसके बाद जैसे ही घायल युवा घर के बाहर आया तो बदमाशों ने उसके ऊपर हत्या करने के नियत से एक के बाद एक दनादन फायरिंग करना शुरू कर दी, मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ही इस बात की सूचना गोहलपुर थाना पुलिस को दी जहां सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और घायल के परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल मैं भर्ती कराया गया है जहां युवक की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है,
थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है फिलहाल पुलिस ने कुछ आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच भी कर रही है
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030