जबलपुर: अयोध्या से नागपुर जाती बस, रमनपुर घाटी पर पलटी,ड्राईवर को नीद झपकी आने से, 3 की मौत 25 घायल,

SET NEWS जबलपुर ! बरगी थाना क्षेत्र के रमनपुर घाटी में गंभीर सड़क हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई, बही 25 से ज्यादा घायल लोग हुये है। घायलों को जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडीकल हाॅस्पिटल और लखनादौन के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बही जबलपुर में 2 यात्रियाओं और लखनादौन में एक मुसाफिर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा अयोध्या से नागपुर जा रही एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से हुआ। पुलिस की प्रारंभिक जाॅच में पता चला कि ड्राईवर को झपकी आ जाने से हुआ है, बहरहाल पुलिस मृतकांे की शिनाख्ती सहित अन्य जानकारी जुटा रही है।
25 घायल,3 की मौत ड्राइवर को नीद आने से हुआ हादसा-
बरगी पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बस चालक को झपकी आ जाने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में गंभीर रूप से घायलों में जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान 2 मुसाफिरों और लखनादौन के अस्पताल में भर्ती एक घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बस अयोध्या से नागपुर जा रही थी, बस में ज्यादातर मुसाफिर हादसे के बाद गहरे सदमें है और उनका उपचार जारी है, ऐसे में मृतकों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है जबकि डाॅक्टरों ने कुछ अन्य घायलों की हालत नाजुक बताई है। पुलिस घायलों के परिजनों से संपर्क करने के साथ ही मृतकों की शिनाख्ती का प्रयास कर रही है।
नागपुर जा रही यात्री बस, रमनपुर घाटी में पलटी
बरगी थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक NH30 रमनपुर घाटी में अयोध्या से नागपुर जा रही ‘राम रथ’ नाम की यात्री बस रविवार की अल सुबह ड्राइवर का वाहन से नियंत्रण हटते ही अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार और अफरा-तफरी मच गई, जिसे सुन आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल बरगी पुलिस को सूचना देते हुये घायलों को बाहर निकलवाया। मौके पर राहत और बचाव कार्य के साथ ही दुर्घटनाग्रस्त बस को मुख्य मार्ग से हटाते हुये घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडीकल हाॅस्पिटल और लखनादौन के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030