जबलपुर: सर्विस कराने रूके ट्रक ड्राईवर को नकाबपोश लुटेरों ने लूटा,

 जबलपुर: सर्विस कराने रूके ट्रक ड्राईवर को नकाबपोश लुटेरों ने लूटा,
SET News:

SET NEWS जबलपुर! मध्य प्रदेश के जबलपुर में हाल के दिनों में अपराधों की बढ़ती घटनाओं ने शहरवासियों में चिंता और भय का माहौल बना दिया है। चोरी, लूट, हत्या, और चाकूबाजी जैसी वारदातें लगातार सामने आ रही हैं, जिससे कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंधमुख बायपास गुरु की रसोई के पास एक ट्रक ड्राइवर को चाकू मार कर लूट की वारदात को बाइक सवार चार बदमाशों ने अंजाम दिया घटना को अंजाम देने के बाद चारों बाइक सवार मौके से फरार हो गए घटना में घायल हुए ट्रक ड्राइवर को इलाज के लिए 108 की मदद से जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है यह घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है,

घायल युवक ने दी मामले में जानकारी :

मेडिकल अस्पताल पहुंचे लखनऊ निवासी घायल अजय कुमार पाल ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि ट्रक ड्राइवर जो गुहाटी से मुंबई जाने के लिए निकला हुआ था और उसकी गाड़ी में एवरेज का प्रॉब्लम था कंपनी वालों के कहने पर जबलपुर में सर्विस करने के लिए रुका हुआ था तभी रात 10:30 और 11:00 के बीच खाना खाने के लिए ढाबे में जा रहा था इसी दौरान सामने से आ रहे नकाबपोश बाइक सवार चार बदमाशों ने उसे रोक लिया और उसके ऊपर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया बदमाशों ने युवक के पास रखे नदी पैसे और मोबाइल लूट कर वहां से भाग निकले घायल युवक को आसपास के लोगों ने देखा तो उसे 108 की मदद से जबलपुर के मेडिकल अस्पताल भिजवाया जहां उसका डॉक्टर की निगरानी में इलाज किया जा रहा है

नेशनल हाईवे बना लूट का अड्डा :

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि लम्हेटा बाईपास से लेकर कटंगी बाईपास तक दिन हो या रात बेखौफ लुटेरे लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं सड़कों पर खड़ी पुलिस वाहन चेकिंग के नाम पर गरीब जनता का चालान काट रही है जितने अच्छे से पुलिस वाहन चेकिंग कर रही है इस तरह इन आरोपियों पर और अपराधों पर अगर पुलिस लगाम लगाए तो अपराध भी रुक सकते हैं,

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी :

पुलिस के अधिकारियों के निर्देश पर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग लगाई जाती है यह चेकिंग सुबह से लेकर रात के 2:00 बजे तक की जाती है इस चेकिंग में पुलिस न सिर्फ गरीबों के चालान काट रही है बल्कि उन चाकूबाजो का सड़कों पर खड़े होकर चेकिंग के नाम पर इंतजार कर रही है, लगातार हो रही घटनाओं से जबलपुर शहर की जनता में कहीं ना कहीं इन बदमाशों की दहशत है जिस तरह से जबलपुर में हो रहे अपराध को लेकर पुलिस की पेट्रोलिंग और गस्त पर सवाल भी खड़े हो रहे अब देखना यही होगा कि पुलिस इन आरोपियों तक कब तक पहुंचेगी आखिर यह न अपराधियों को पुलिस का ख़ौफ क्यों नहीं है

सुनील सेन सेट न्यूज जबलपुर,7974423030

jabalpur reporter

Related post