जबलपुर: दर्दनाक सड़क हादसा अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर पति घायल पत्नी की दर्दनाक मौत

 जबलपुर: दर्दनाक सड़क हादसा अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर पति घायल पत्नी की दर्दनाक मौत
SET News:

दर्दनाक सड़क हादसा अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर पति घायल पत्नी की दर्दनाक मौत


SET NEWS जबलपुर! मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी टक्कर लगने पर पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जहां पति गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका इलाज शासकीय अस्पताल में किया जा रहा है घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है वहीं पुलिस अब अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है

घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि मझौली थाना चौकी इंद्राना में ढिरहा उमरिया के पास एक्सीडेण्ट होने की सूचना पर मौके पर पहुॅची पुलिस को राम सिंह बर्मन निवासी ग्राम मुरैठ थाना सिहोरा ने बताया कि खेती किसानी करता है अपने घर पर था गांव के कुछ लोगों ने बताया कि सरौदा के पास तुम्हारे बहू-बेटे का एक्सीडेंट हो गया तो वह अपने भतीजे सतीष के साथ ग्राम सरौदा के आगे मेन रोड़ पहुॅचा जहां लोगों की भीड़ लगी थी उसका बेटा श्याम सुंदर एंव बहू शिखा घायल अवस्था में जमीन पर पड़े थे बहू शिखा बर्मन को सिर तथा बेटे श्यामसुंदर को दोनों पैर में चोट थी दोनों को उपचार हेतु सीएचसी मझैाली लेकर आये जहां डाक्टर ने चैक कर बेटे केा उपचार हेतु जबलपुर रेफर कर दिया तथा बहू शिखा बर्मन उम्र 30 वर्ष केा मृत घोषित सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया बही घायल पति को गंभीर चोटने की वजह से जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं पुलिस अब अज्ञात बाहन चालक की तलाश में जुट गई है

दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की अचानक मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और वे पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी वाहन चालक को पकड़कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी वाहन की पहचान की जा सके.

यह हादसा एक बार फिर शहर में तेज रफ्तार वाहनों की वजह से हो रहे जानलेवा दुर्घटनाओं की समस्या को उजागर करता है. प्रशासन को चाहिए कि वह इस तरह के हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करवाए और सड़कों पर निगरानी बढ़ाए, ताकि मासूम लोगों की जान बचाई जा सके.

jabalpur reporter

Related post