जबलपुर में रेत कारोबारी के बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग,भेड़ाघाट स्थित वैभव होटल में धांय-धांय, वीडियो वायरल

 जबलपुर में रेत कारोबारी के बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग,भेड़ाघाट स्थित वैभव होटल में धांय-धांय, वीडियो वायरल
SET News:

रेत कारोबारी के बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग,भेड़ाघाट स्थित वैभव होटल में धांय-धांय, वीडियो वायरल

SET NEWS, जबलपुर भेड़ाघाट स्थित वैभव होटल में जन्मदिन का जश्र मनाने के दौरान हर्ष फायरिंग हुई जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमेेंं रेत कारोबारी पुष्पराज सिंह ठाकुर के गुर्गे गोलियां चला रहे है। रेत कारोबारी एक विधायक का करीबी बताया जा रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया। घटना 16 फरवरी की रात 12 बजे की बताई जा रही है।

क्या है मामला,
सूत्रों के मुताबिक पुष्पराज सिंह ठाकुर निवासी ग्राम कूरन का 16 फरवरी को जन्मदिन था। जिसे मनाने के लिए 16 फरवरी की रात को उसके गुर्गो ने वैभव होटल में जुटे थे। जहां पर रात को केक काटने के बाद हर्ष फायरिंग की घटना हुई। हर्ष फायरिंग का वीडियो इंस्ट्राग्राम समेत सोशल मीडिया में अब वायरल हुआ है। वीडियो में गुर्गे लायसेंसी 12 बोर, पिस्टल बदमाश द्वारा चलाए जा रहे तमंचे को अवैध बताया जा रहा है। पुलिस वीडियो की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।

वायरल वीडियो में साफ दिख रहे चेहरे,
सूत्रों के मुताबिक बताया जाता हैं कि पुष्पराज रेत खनन के काम से जुड़ा है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में गोटेगांव निवासी रेत माफिया राजेश राजपूत उर्फ शूटर, विमलेश महाराज, अवधेश राजपूत भी गुर्गो द्वारा की जा रही हवाई फायरिंग में साफ देखे जा रहे है।

खुद को बताता है भाजयुमो नेता,
पुष्पराज सिंह खुद को भाजयुमो नेता और एक विधायक का करीबी बताता है। अंधमूक बायपास स्थित एक यार्ड में अवैध भंडारण से लेकर गोटेगांव तक रेत सप्लाई में कई बार सुर्खियों में आ चुका है।

इनका कहना है
वायरल वीडियो संज्ञान में आ चुका है मामले की जांच चल रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
समर वर्मा, एएसपी

jabalpur reporter

Related post